विधान सभा स्‍पीकर श्री देवनानी ने किया पोस्‍टर का विमोचन,इस अवसर पर श्री अर्जुन तिवारी व श्री बंशीधर जाट भी उपस्थित थे।

विधान सभा स्‍पीकर श्री देवनानी ने किया पोस्‍टर का विमोचन,इस अवसर पर श्री अर्जुन तिवारी व श्री बंशीधर जाट भी उपस्थित थे।

राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष श्री  देवनानी ने बुधवार को यहां विधान सभा में अलवर स्थित श्रीनारायणी धाम पर देश के विभिन्‍न स्‍थानों से पैदल आने वाले लोगों के पदयात्रा महासंगम – 2024 पोस्टर का विमोचन किया।

श्री देवनानी को अखिल भारतीय श्री नारायणी धाम प्रबन्‍ध एवं विकास महासभा समिति एवं ट्रस्‍ट के श्री अशोक सरना, श्री भगवान सहाय सैन और श्री रोहिताश सैन ने बताया कि संत शिरोमणि सेन जी महाराज, रामानंद संप्रदाय के संस्थापक पूज्य रामानंद जी महाराज के द्वादश शिष्यों में से एक थे, जिन्होंने नाई समाज में जन्म लेकर देश के आध्यात्मिक जगत में अपनी अलग पहचान बनाई।
राजस्थान के अलवर जिले के नारायणी माता धाम पर प्रतिवर्ष अनंत चतुर्दशी को सेन जी महाराज का एक विशाल मेला आयोजित होता है, जिसमें राजस्थान प्रदेश के अलावा देश के अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु अपने-अपने शहरों से पदयात्राएँ लेकर आते हैं। इनकी संख्या लगभग दो लाख से भी ज्यादा होती है। यहां पर स्थित प्रसिद्ध और पवित्र स्थल नारायणी माता को लोक देवता के रूप में सभी समाजों के द्वारा पूरी आस्था और विश्वास के साथ पूजा जाता है। इस वर्ष यह लक्खी मेला 17 सितंबर 2024 को आयोजित होगा। इस अवसर पर श्री अर्जुन तिवारी व श्री बंशीधर जाट भी उपस्थित थे।
—————

Related posts

राजसमन्द में’प्रोजेक्ट श्रम संबल’ ने लिखी सफलता की कहानी, गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 10 गुणा राशि की स्कॉलरशिप स्वीकृत

Animal Husbandry Minister Jora Ram Kumawat ने पाली जिले में विद्यालय के नवीन भवन की आधार शिला रखी

CM Bhajan Lal Sharma से मिले नवनिर्वाचित विधायक, सीएम ने कहा-जनप्रतिनिधि के रूप में आपकी बढ़ गई है जिम्मेदारी

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More