हलका विधायक कुलवंत सिंह ने फेज-1 और फेज-7 की खोखा मार्केट में स्थाई बूथ बनाने का मुद्दा विधानसभा में उठाया

हलका विधायक कुलवंत सिंह ने फेज-1 और फेज-7 की खोखा मार्केट में स्थाई बूथ बनाने का मुद्दा विधानसभा में उठाया

साहिबजादा अजीत सिंह नगर, 24 फरवरी, 2025:

शहर के फेज-1 स्थित गुरु नानक खोखा मार्केट और फेज-7 स्थित राजीव गांधी खोखा मार्केट में 40 साल से अधिक समय से कच्चे खोखों में काम कर रहे दुकानदारों को उचित मूल्य लेकर स्थायी बूथ आवंटित करने का मामला विधायक कुलवंत सिंह द्वारा  गमाडा के पास उठाने के बाद आज पंजाब विधानसभा के सत्र के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए पंजाब के आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह मुंडियां से पूछा गया कि एस.ए.एस.  क्या शहर के फेज-1 में लगभग 280 दुकानों वाली गुरु नानक खोखा मार्केट और फेज-7 में मोटर मार्केट से सटी लगभग 70 दुकानों वाली राजीव गांधी खोखा मार्केट में पिछले 40 वर्षों से कारोबार कर रहे मौजूदा कब्जाधारियों/दुकानदारों को उनके कब्जे वाली जमीन का मालिकाना हक कुछ उचित मूल्य लेकर या स्थायी बूथ बनाकर आवंटित करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है?
हलका विधायक के सवाल का जवाब देते हुए आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने कहा कि 2006 में जब गमाडा अस्तित्व में आया था तो जनहित में इन बाजारों के दुकानदारों का कब्जा यथावत रहने दिया गया था और अब इन दुकानों के कब्जाधारियों को कब्जे के आधार पर मालिकाना हक देने के लिए मुख्य प्रशासक गमाडा द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है, जो जल्द से जल्द सभी तथ्यों को जांचने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी व उचित निर्णय के लिए सरकार को भेजेगी।
इस पर हलका विधायक ने मंत्री से पूछा कि गमाडा को अस्तित्व में आए 19 साल हो गए हैं और करीब 350 मिनी बूथ बनाने में ही 19 साल लग गए।  इसलिए यह बताया जाए कि इस काम में कितने साल और लगेंगे और गमाडा ने कब कमेटी बनाई, कमेटी अपनी रिपोर्ट कब देगी और बूथ कब बनाए जाएंगे?
हलका विधायक के इन सवालों का जवाब देते हुए आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने कहा कि उक्त कार्य के लिए जो कमेटी बनी है, उसे अभी थोड़ा समय ही हुआ है और इस कार्य को लेकर 5-7 महीने में नतीजे सामने आ जायेंगे क्योंकि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से काम कर रही है।
उक्त मुद्दा कुलवंत सिंह द्वारा विधानसभा में उठाए जाने पर संबंधित दुकानदारों में खुशी की लहर है और पिछले 40 साल में पहली बार उन्हें उम्मीद बंधी है कि गमाडा जल्द ही उन्हें स्थाई बूथ बना कर देगा।

Related posts

सांस्कृतिक संध्याओं में लोक कलाकारों को दिया जाएगा अधिमान- रोहित राठौर

26 फरवरी को पंचवक्त्र मंदिर के समीप होगी ब्यास आरती, उपायुक्त ने लोगों से आरती में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More