अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 के लिए ऑडिशन शुरू

अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 के लिए ऑडिशन शुरू
मंडी, 19 फरवरी – अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी-2025 में सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति तथा वॉइस ऑफ शिवरात्रि के लिए ऑडिशन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। ऑडिशन के पहले दिन बुधवार को पड्डल मैदान स्थित टेनिस हाल में 60 कलाकारों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। निर्णायक मंडल के समक्ष इन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को 50 कलाकारों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया है जबकि 21 फरवरी को 79 कलाकारों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया है। कलाकारों के नाम डीसी मंडी के फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिए गए हैं तथा कलाकारों के  मोबाईल नम्बर पर भी संदेश के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।
रोहित राठौर ने बताया कि पहले चरण के इन ऑडिशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ही अगले चरण में प्रवेश मिलेगा। किसी भी प्रतिभागी को मुख्य प्रतियोगिता के लिए सीधे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।इसके अतिरिक्त शिवरात्रि की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए भी इन्हीं कलाकारों में से चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वाईस ऑफ शिवरात्रि  का फाइनल  4 मार्च, 2025 को महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सेरी मंच पर सायं 4.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा फाइनल राउंड के अन्य सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Related posts

हरजोत सिंह बैंस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ जंग का ऐलान; तीन एफ.आई.आर. दर्ज

एक साल में 90,000 से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने किया छत्तबीड़ चिड़ियाघर का दौरा

मुख्यमंत्री ने 7 जिलों में सीवरेज और सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए 14.30 करोड़ रुपए की लागत से 216 अत्याधुनिक मशीनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Read More